उत्तराखंड

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया राज्यसभा सांसद का अभिनंदन

देहरादून। आज देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठनों स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन उत्तराखण्ड, पूर्व सैनिक संगठन उत्तराखण्ड, शिव शक्ति शनि मंदिर समिति देहरादून चकरोता रोड, उत्तराखण्ड स्कूल वैन एशोशिएशन, देहरादून युवा संगठन, श्री श्री बालाजी सेवा समिति उत्तराखण्ड, मानवाधिकार सामाजिक सेवा संगठन उत्तराखण्ड, प्रहरी संस्था उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों ने उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष डॉक्टर नरेश बंसल से मुलाकात कर उनके द्वारा राज्यसभा में उत्तराखण्ड एवं देश के जनहित के मुद्दों पर प्रश्न उठाये जाने व विभिन्न समस्याओं के निवारण की मांग रखने पर पटका पहनाकर व मोदी का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सभी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार प्रकट किया कि जिस अपेक्षा के साथ एक सामन्य कार्यकर्ता को राज्यसभा का सदस्य बनाया गया, निश्चित रूप से वो उनकी कसौटी पर खरे उतर रहे होंगे। उत्तराखण्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि चाहे उत्तराखण्ड ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एम्स विस्तारीकरण की मांग का विषय हो, उत्तराखण्ड ग्रीन बोनस की मांग हो, देश मे आपदा की मजबूत प्रणाली विकसित करने की मांग हो, जनसंख्या नियंत्रण हेतु विशेष प्रयासों का पालन हो और चाहे गरीब परिवारों के बैंक खाते से मिनिमम बैलेंस रखने पर बैंक द्वारा पैसा ना काटे जाने की विशेष मांग का विषय हो, उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष डॉक्टर नरेश बंसल प्रदेश एवं देश के गरीब जन से संबंधित हर विषय को उच्च सदन में उठाया है। जिसके लिए हम सांसद का आभार भी प्रकट करते है। इस अवसर पर हरीश मित्तल, सुरेश प्रजापति, सुमित गर्ग, आयुष खोलिया, अनुराग क्षेत्री, देव शर्मा, गौरव गर्ग, श्रीमती मधु जैन, अभिषेक गुप्ता, श्रीमती अर्चना आनंद, राजकुमार तिवारी, कुमारी मेघा, संदीप पठानी, ईश्वर सिंह ठाकुर, नन्द किशोर क्षेत्री, बिरजू क्षेत्री, पंकज सैनी, राकेश आर्य, हरि थापा, श्रीमती माया थापा आदि समाज सेवी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button