शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 19 लोगों सहित 58 यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई
पिथौरागढ़। पुलिस ने विशेष कार्रवाई करते सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 19 लोगों सहित 58 यातायात उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
पिथौरागढ़ जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया है कि वे अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसी दिशा में, सीओ परवेज अली के मार्गदर्शन में जनपद पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 19 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, वाहन चेकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 58 वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान किया गया।