पाइन हॉल स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी समारोह
देहरादून। पाइन हॉल स्कूल परिवार के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाई गयी। वहीँ स्कूल के छात्रों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।
राजपुर रोड़ स्थित पाइन हॉल स्कूल मे आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल के छात्रों ने अनेक विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। भगवान श्री कृष्ण के जीवन को दर्शाने वाली मनमोहक प्रस्तुतियों से लेकर मधुर भजनों और सुंदर नृत्यों ने माहौल भक्ति मय बनाया हुआ था। छात्रों का समर्पण और उत्साह वास्तव में प्रेरणादायक था, जिससे यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की कृपासिंधु श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ के पावन अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये हैं, जिसके लिये वह सभी बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही उनकी कामना है। उन्होंने कहा की कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! इस शुभ दिन पर भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से सभी का जीवन सुख, समृद्धि और आनंद से भर जाए। श्रीकृष्ण की लीला और उपदेश हमें सच्चाई, प्रेम, और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। इस पवित्र दिन पर हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने का संकल्प लेना चाहिए।