15 जून से 21 जून तक मनाया जायेगा विशेष योग सप्ताह : योगाचार्य डा. बिपिन जोशी
देहरादून। दून योग पीठ देहरादून द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के लिए आयोजित विशेष योग शिविर दून योग पीठ हाथीबड़कला शाखा और गढ़ी कैंट शाखा दोनो जगह नियमित रूप से सुबह शाम चल रहा है। दून योग पीठ के संस्थापक योगाचार्य डा. बिपिन जोशी जोशी ने बताया जन-जन को योग से जोड़ने के लिए 15 जून से 21 जून तक विशेष योग सप्ताह मनाया जायेगा। योग सप्ताह का शुभारम्भ शनिवार 15 जून प्रातः योग यात्रा से होगा। योग यात्रा प्रातः 6 बजे गांधी पार्क से चलकर घन्टाघर होते हुवे पुनः गांधी पार्क देहरादून पहुंचेगी। रविवार 16 जून को प्रातः दून योगपीठ की हाथीबड़कला शाखा में योग पर आधारित कार्यशाला का आयोजन होगा। सोमवार 17 जून को टपकेश्वर महादेव में विशेष योग जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। 18 जून से 20 जून तक दून सहित पूरे राज्य मे विशेष योग जन जागरण अभियान चलेगा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या में दून योग पीठ हाथीबड़कला शाखा में योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे योग शिक्षकों और छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 23 जून को योगाचार्य डा बिपिन जोशी तृतीय वर्ल्ड पीस मिशन के लिए दुबई के लिए रवाना हो जाएंगे।