यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित
चमोली, 20 नवंबर। श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान सराहनीय, अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित, अधिकारी, कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए किया गया प्रीतिभोज का आयोजन। जनपद चमोली में श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारु तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चमोली पुलिस एवं अन्य जनपदों से सीजन ड्यूटी में आए पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सभी के द्वारा चारधाम यात्रा से सम्बन्धित सम्बन्धित ड्यूटियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। जनपद में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को एक मंच पर लाये जाने तथा उनके द्वारा किये गये कार्य की सराहना किये जाने हेतु रात्रि को पुलिस लाइन गोपेश्वर में सामूहिक प्रीति भोज (पुलिस की भाषा में बड़ा खाना) का आयोजन किया गया। चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न हेतु आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक, चमोली सर्वेश पंवार द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियो को चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने पर उनकी सराहना करते हुए बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई। यात्रा के दौरान बेहतर वीवीआईपी महानुभावों के भ्रमण, यातायात संचालन, पुलिस एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा निर्वाध एवं सुरक्षित यात्रा हेतु समस्त पुलिस बल की सराहना की गयी। श्री बद्रीनाथ धाम में यात्राकाल के दौरान सराहनीय/अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस वर्ष की बद्रीनाथ यात्रा सभी मानकों पर सफल रही, जिसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से यात्रा के दौरान आई शिकायतों का विश्लेषण किया और अगले वर्ष के लिए आवश्यक सुझाव प्राप्त किए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इन शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि अगले वर्ष यात्रा में कोई भी असुविधा न हो।” उक्त कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के समस्त पत्रकार बन्धुओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री तरुण एस उप वन संरक्षक केदारनाथ, पुलिस उपाधीक्षक संजय गर्ब्याल, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, सहायक सेनानायक अविनाश वर्मा, आईटीबीपी,सीआईएसएफ,आईबी, होमगार्ड,पीआरडी के अधिकारी/कर्म0 मौजूद रहे।