मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया चारधाम यात्रा पंजीकरण जांच केंद्र का निरीक्षण
ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भद्रकाली पुलिस चौकी पर बनाये गए चारधाम यात्रा पंजीकरण जांच केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर की जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों को यात्रियों से अच्छा व्यवहार अपनाने के लिए कहा।
गुरुवार को मंत्री डॉ अग्रवाल अचानक भद्रकाली में बनाई गई यात्री पंजीकरण जांच केंद्र पहुंचे। यहाँ, पंजीकरण के लिये बनाये गए रजिस्टर जांचा। उन्होंने रजिस्टर में यात्रियों के हस्ताक्षर का कॉलम बढ़ाने के लिए कहा।
डॉ अग्रवाल ने यहाँ तैनात पुलिस कर्मियों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि देवभूमि में आने वाले प्रत्येक यात्रियों से व्यवहार कुशल रखा जाए। जिससे यात्री यहाँ से जाकर राज्य के प्रति अच्छी छवि लेकर जाए।इस मौके पर चौकी इंचार्ज भद्रकाली जितेंद्र कुमार, मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुमित पंवार, सुरेंद्र सिंह, शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, रोहित भारद्वाज, सुयश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।