उत्तराखंड
केन्द्रीय एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
रुद्रप्रयाग। आज एसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में केन्द्रीय एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने वर्तमान समय की पुलिसिंग से सम्बन्धित बिन्दुओं, नये कानूनी प्रावधानों, मानसून सीजन के उपरान्त चलने वाली केदारनाथ धाम यात्रा के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जनपद में व्यवस्थित 6 ग्रेनेडियर भारतीय सेना के उपस्थित प्रतिनिधि एवं आईबी के एसीआईओ द्वारा बताया गया कि उनको जिला पुलिस से निरन्तर अपेक्षित सहयोग प्रदान होता रहा है।