उत्तराखंड

झोपड़ियों में लगी आग, अफरा तफरी

हरिद्वार। रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियंों में देर रात आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन झोपड़ियंा जरूर जलकर खाक हो गयी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 3.36 बजे मिली सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की की फायर यूनिट तत्काल थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत बेडपुर चौक पहुंची। जहां पर शान ए पंजाबी तड़का एवं रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियो में भयंकर आग लगी थी तथा लपटे आसमान छू रही थी। टीम द्वारा तुरंत ही हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को बुझाना शुरू किया। तेज होती आग के चलते फायर यूनिट भगवानपुर से भी एक फायर टेंडर मौके पर बुलाया गया एवं उक्त आग को कड़ी मेहनत व लगन से पूर्ण रूप से बुझाया तथा आग को पास ही स्थित किसान पैट्रोल पंप की ओर बढ़ने से भी रोका गया।पेट्रोल के अति ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण समय रहते यदि कार्रवाई नहीं की होती तो बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान हो सकता था। उक्त रेस्टोरेंट एवं ढाबे को लीज पर राशीद एवं गुलजार निवासी बहादराबाद द्वारा संचालित किया जा रहा था जो कि मौके पर मौजूद नहीं था। उक्त रेस्टोरेंट ढाबा एवं किसान पैट्रोल पंप के स्वामी के मुख्य स्वामी हाजी राइस अहमद पुत्र सिधा हसन निवासी बेडपुर थाना कलियर स्वयं परिजनों सहित मौके पर मौजूद थे। पेट्रोल पंप स्वामी ने आग बुझाने पर राहत की सांस ली एवं फायर यूनिट के कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। आग से तीन—चार घास की झोपड़ियां, कुर्सी, मेज आदि अन्य सामान जल गया है। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। थाना कलियर से रात्रि अधिकारी मय मोबाइल फोर्स मौके पर यातायात एवं अन्य व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद थे। जबकि आग लगने के कारणो का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button