मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त महिला तस्कर गिरफ्तार
देहरादून, 30 मई। मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक महिला तस्कर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्ता के कब्जे से मादक पदार्थ 527 ग्राम गांजा बरामद हुआ हैं।
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लीये प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने तथा अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में आवास विकास के खाली प्लॉट रिस्पना नगर के पास से आकास्मिक चेकिंग के दौरान एक अभियुक्ता गीता पत्नी राजू निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 50 वर्ष को अवैध मादक पदार्थ 527 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।