उत्तराखंडखेल

क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी मेन्‍स टी20 वर्ल्‍ड कप में एक यादगार सरप्राइज दिया

देहरादून। मर्लिन एंटरटेनमेन्‍ट के मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क से मिले विशेष अनुरोध पर सचिन तेंदुलकर, जोकि क्रिकेट में शोहरत का दूसरा नाम हैं, अपने प्रशंसकों को एक यादगार पल देने के लिए खुशी-खुशी राज़ी हो गए हैं। एनवायसी में इस क्रिकेट आइकॉन का वैक्‍स फिगर लग रहा है। और उन्‍होंने दुनिया में टूर करके लोकप्रिय हो चुके अपने वैक्‍स फिगर की प्रशंसा आईसीसी मेन्‍स टी20 वर्ल्‍ड कप के बे‍हद अपेक्षित मैच से ठीक पहले की है। यह मैच भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में होगा। प्रशंसक काफी खुश हो गये, जब उन्‍होंने तेंदुलकर को खूबसूरत तरीके से बने अपने वैक्‍स फिगर के पास खड़े देखा। असल में इस वैक्‍स फिगर को 2014 लगाया गया था। क्रिकेट और दुनियाभर में उसके प्रशंसकों पर अपने पक्‍के असर के मुताबिक, तेंदुलकर के प्रभावशाली कॅरियर को दुनिया के महान वैक्‍स म्‍यूजियम द्वारा एक से ज्‍यादा बार सम्‍मानित किया गया है। मैडम तुसाद लंदन में उनका पहला फिगर साल 2009 में लॉन्‍च हुआ था। तब से अब तक उनके सम्‍मान में पाँच और फिगर बनाये जा चुके हैं। तेंदुलकर को प्‍यार से ‘‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’’ कहा जाता है। उन्‍होंने अपनी बेजोड़ कुशलता और खेलभावना से दुनियाभर में क्रिकेट के शौकीनों का दिल जीता है। उन्‍हें क्रिकेट के इतिहास के महानतम बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है। तेंदुलकर का अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में कॅरियर दो दशक से ज्‍यादा समय का है और उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं। इनमें टेस्‍ट और एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय (ओडीआई)‍ क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के रिकॉर्ड भी शामिल हैं। अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में सौ शतक लगाने वाले भी वह एकमात्र खिलाड़ी हैं और इसलिये क्रिकेट के असली आइकॉन हैं। अपने शानदार कॅरियर में तेंदुलकर को अपने प्रशंसकों और साथी क्रिकेटरों से बहुत आदर एवं प्रशंसा मिली है। उन्‍होंने क्रिकेट के असली लेजेंड की विरासत बनाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button