डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल घोषित हुआ त्रियुगीनारायण मंदिर
देहरादून। आजकल कपल्स के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन अधिक है। डेस्टिनेशन वेडिंग में कपल्स किसी दूसरे खूबसूरत स्थान पर जाकर परिवार की मौजूदगी में शादी करते हैं। शादी का यह तरीका काफी पसंद आ रहा है, लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग अधिक खर्चीला हो सकता है। सामान्य परिवार सेलिब्रिटी की तरह चाहकर भी डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं कर पाते हैं। लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है, जहां पर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को पूरा कर सकते हैं और इसमें खर्चा भी कम आएगा। यह स्थान धार्मिक महत्व रखने के साथ ही पर्यटन के लिहाज से भी काफी शानदार जगह है।
बता दें कि हरी-भरी पहाड़ियों के बीच खूबसूरत दृश्यों वाले त्रियुगीनारायण मंदिर में जब दूल्हा-दुल्हन पवित्र अग्निकुंड के समक्ष सात फेरे लेते हैं। माना जाता है कि स्वयं भोलेनाथ और मां पार्वती का आशीर्वाद मिलता है। यहां पर शादी के लिए कपल को पैकेज भी दिया जाता है। जिसके लिए आपको कुछ हजार रुपए खर्च करने होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड की सबसे सस्ती और सुंदर जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल घोषित हुआ यह मंदिर
देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। त्रियुगीनारायण मंदिर ऊखीमठ ब्लॉक में स्थित है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है। उत्तराखंड जाने वाले श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन के लिए जरूर जाते हैं।
साल 2018 में उत्तराखंड सरकार ने त्रियुगीनारायण मंदिर को डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल घोषित कर दिया है। सरकार की तरफ से इस मंदिर को डेस्टिनेशन वेडिंग घोषित किए जाने के बाद से यहां पर देश-विदेश से लोग शादी के लिए आते हैं। त्रियुगीनारायण मंदिर में हर साल करीब 200 शादी होती हैं।
भगवान शिव-पार्वती ने यहां की थी शादी
त्रियुगीनारायण मंदिर की लोकप्रियता शादी के लिए कपल्स के बीच बढ़ने की खास वजह भी है। त्रियुगीनारायण मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। धार्मिक मान्यता है कि इसी स्थान पर भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था। त्रियुगीनारायण मंदिर को शिव-पार्वती के विवाह का प्रतीक भी माना जाता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक शिव-पार्वती के विवाह के दौरान यहां पर जलाई गई अग्नि आज भी जल रही है। इस विवाह में श्रीहरि विष्णु ने मां पार्वती के भाई बने थे और ब्रह्म देव पुरोहित बने थे। इसलिए इस विवाह स्थल को ब्रह्म शिला भी कहते हैं। यह शिला मंदिर के ठीक सामने है और मंदिर की स्थापना त्रेता युग में हुई थी।
यहां कैसे करें शादी
जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में शादी करने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन फीस 1100 रुपए होती है। रजिस्ट्रेशन में कपल का फोन नंबर, आधार कार्ड मंदिर समिति के पास रजिस्टर्ड करवाया जाता है। यहां पर पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करवाई जाती है।
कितने रुपए आएगा खर्च
प्राप्त जानकारी के अनुसार, त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए वेडिंग पैकेज मिलता है। इस पैकेज में शादी का पूरा इंतजाम शामिल है। हल्दी-मेहंदी और संगीत के फंक्शन से लेकर शादी, रुकने की व्यवस्था, सजावट और खानपान तक की सारी सुविधाएं इस वेडिंग पैकेज में मिल जाती हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर वेडिंग प्लानर तक की सारी सुविधाएं इस पैकेज के तहत आती हैं। कपल और परिवार को सिर्फ तैयार होकर शादी की रस्मों में शामिल होना होता है। वेडिंग पैकेज करीब 3-4 लाख का हो सकता है।
शामिल हो सकते हैं इतने मेहमान
बता दें कि अगर आप इस स्थान पर शादी करने की इच्छा रखते हैं तो आप अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों के साथ यहां आ सकते हैं। क्योंकि इस मंदिर में शादी करने के लिए आप अधिक भीड़ नहीं ला सकते हैं। दूल्हा और दुल्हन की तरफ से सिर्फ 15-15 लोग शादी में शामिल हो सकते हैं। साथ ही मंदिर में प्लास्टिक का सामान लाने पर बैन है। यहां पर धूम्रपान और शराब का सेवन भी वर्जित है।