उत्तराखंड

डोभालवाला में खतरे का सबब बना ट्रांसफार्मर

देहरादून। उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन के द्वारा डोभालवाला वार्ड नम्बर 10 में जो ट्रांसफार्मर लगाया गया है वह अब खतरें का सबब बनता नजर आ रहा है। ट्रांसफार्मर की उचाई अब बेहद कम हो चुकी है। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने का डर बना हुआ है। जिसे देखते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर की उंचाई बढ़ाया जाना जनहित का कदम होना चाहिए।
आज डोभालवाला वार्ड नम्बर 10 में निवास करने वाले दर्जनों क्षेत्रवासी उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष मनीष वर्मा से मिले। क्षेत्रवासियों ने मनीष वर्मा को बताया कि डोभालवाला पुल के पास जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उसकी उंचाई बेहद कम है और ट्रांसफार्मर वर्तमान समय में लीक कर रहा है। जिसके कारण सदैव दुर्घटना घटित होने का डर बना रहता है। ट्रांसफार्मर के पास बच्चे तो दूर बड़ो तक को निकलने में खतरा महसूस हो रहा है। यदि ट्रांसफार्मर के पास कोई आवाजाही करें तो वह भी उसकी चपेट में आ सकता है। ट्रांसफार्मर की उंचाई इतनी कम है कि बच्चे तक का हाथ उस तक पहुंच सकता है। क्षेत्रवासियों के द्वारा दी गयी जानकारी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष मनीष वर्मा ने स्वंय मौका मुआयना किया। ट्रांसफार्मर की स्थिति को देखकर वह भी बेहद चिंतित हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह ट्रांसफार्मर के संबंध मंे तत्काल एसडीओ से वार्ता करेगेंं और ट्रांसफार्मर की उंचाई को जल्द से जल्द बढ़ाने का काम करेगें ताकि जो खतरा बना हुआ है वह समाप्त हो सकें। उन्होने कहा कि चंद दिन बाद वर्षा भी शुरू हो जायेगी जिसके कारण इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करना जरूरी है। क्षेत्रवासियों की मांग पर मनीष वर्मा ने कहा कि वह आजकल में ट्रांसफार्मर के संबंध में एसडीओ को ज्ञापन सौपेेंगे और यदि समस्या का समाधान न हुआ तो इसके लिये आंदोलन किया जायेगा और उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन का घेराव किया जायेगा। मनीष वर्मा से मुलाकात करने वाले क्षेत्रवासियों में मुख्य रूप से विक्की सोनकर, मोहन लाल, विनोद, आशीष थापा, राजीव जुयाल, जसविंदर सैनी, आदि शामिल थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button