बिश्नोई और बराड़ गैंग के तीन आरोपी काबू्, पंजाब और राजस्थान पुलिस को ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली सफलता
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, राजस्थान पुलिस और बठिंडा पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों से दो पिस्टल ओर छह कारतूस भी बरामद किए गए हैं।इनमें से दो आरोपी बठिंडा से पकड़े गए हैं। ये दोनों आरोपी बठिंडा के थाना मौड़ मंडी के अधीन आते एरिया से 27 जून को अवैध हथियारों समेत पकड़े गए तीन आरोपियों के साथी हैं। सीआईए पुलिस ने 27 जून को थाना मौड़ एरिया से करणदीप सिंह, रघुवीर सिंह, कुलविंदर सिंह को अवैध हथियारों के साथ काबू किया था। इसके बाद पुलिस ने थाना मौड़ में कुल पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें मंगलवार को पकड़े गए दोनों फरार चल रहे आरोपियों का नाम भी शामिल थे।सूत्रों ने बताया कि मामले में फरार चल रहे मनिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने काबू कर लिया है। दोनों आरोपी गोल्डी बराड़ गैंग से संबंधित हैं। दोनों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था।