देहरादून

श्रीराम राज्याभिषेक की प्रभावी लीला मंचन के साथ ही संपन्न हुआ श्रीरामलीला महोत्सव

देहरादून, 08 अक्टूबर। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर द्वारा मंचित ७६ वें श्रीरामलीला महोत्सव -२०२५ के १४ दिवसीय मंचन में १४ वर्ष की वनवास अवधि पूर्ण कर अयोध्या वापसी पर शोभायात्रा के रुप श्रीराम, लक्ष्मण, सीता का स्वागत हुआ। गुरु वशिष्ठ द्वारा शुभमुहूर्त पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राजाराम के रूप में राज्याभिषेक लीला का प्रभावी मंचन हुआ। इसी भव्य समारोह में भगवान श्रीराम मुख्य संरक्षक तथा उपस्थित संरक्षक श्री जय भगवान साहू -निर्वाचन सभापति के पर्यवेक्षण में वर्ष २०२६ की रामलीला मंचन के लिए कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से हुए चुनाव में योगेश अग्रवाल (एडवोकेट) नौवीं बार प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा अन्य कार्य कारिणी में विजय कुमार जैन, जयभगवान साहू,राकेश चालगा संरक्षक, के साथ-साथ प्रधान योगेश अग्रवाल (एडवोकेट), मंत्री अजय गोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, उप प्रधान शिवदत्त अग्रवाल, संजीव गर्ग, राज कुमार गोयल, विजय अग्रवाल, भारत भूषण गर्ग, संदीप कुमार गर्ग तथा ऊषा देवी साहू, डायरेक्टर चरणसिंह, योगेश अग्रवाल, उप कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, आडीटर ब्रह्मप्रकाश वेदवाल, स्टोर कीपर वेद प्रकाश साहू तथा विजेंद्र गोयल, स्टेज मैनेजर सुभाष कन्नौजिया, करण सिंह, संजय धीमान, अमन कन्नौजिया, करण कन्नौजिया, प्रचारमंत्री सकलानंद लखेड़ा, अमन अग्रवाल, उमंग गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी-मोहित अग्रवाल, अमित रावत, अनुनय गोयल, तनु वेदवाल, औनिश खत्री, विधि सलाहकार प्रमोद शर्मा (एडवोकेट)आदि सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किये गये। पुनः निर्वाचित प्रधान योगेश अग्रवाल ने वर्ष २०२६ के श्री आदर्श रामलीला महोत्सव – २६, राजपुर के और अधिक सुंदर और प्रभावी मंचन हेतु पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्य से सभी से तन मन और धन से सहयोग की अपेक्षा की। राजपुर में सम्पन्न श्रीराम राज्याभिषेक की लीला तथा कार्यकारिणी निर्वाचन समारोह में अतिथि के रुप में देहरादून से राष्ट्रीय किसान सभा (तोमर) गुट के उपाध्यक्ष रजत जैन, श्रीरामलीला कला समिति, देहरादून के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद गोयल, दिलीप सैनी, प्रशांत शर्मा, प्रदीप कुमार, पीयूष निगम तथा संदीप अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button