विपक्ष के हंगामें और शोर शराबे के बीच तीन बार हुई सदन की कार्रवाई स्थगित

गैरसैंण, भराड़ीसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र मंगलवार से गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में शुरू हो गया है। उत्तराखंड मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्षी नेताओं का हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी विधायक वेल तक पहुंचे और नियम 310 के तहत कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की। विपक्ष के हूंगा में और शोर शराबी के चलते विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सदन की कार्रवाई तीन बार स्थगित की। विपक्ष के विधायकों ने एक माइक तोड़ा, सचिव का टेबल गिराया, टैबलेट तोड़ा गया। कई बार सदन स्थगित होने के बाद भी प्रश्न काल नहीं चल पाया। सदन में स्पीकर और कांग्रेस के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई। सदन में कांग्रेस ने प्रश्न काल नहीं चलने दिया। नियम 310 में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस के सभी विधायक बिल में उतर आए और हंगामा शुरू कर दिया जिसके चलते सदन स्थगन का समय तीन बार बढ़ाया गया। गैरसैंण, भराड़ीसैंण में स्थित विधानसभा भवन में मंगलवार से उत्तराखंड मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने आपदा और कानून के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष विधायकों ने सदन में परिचय तक फाड़ दिए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से अभद्रता के मामले को लेकर नैनीताल डीएम व एसपी की बर्खास्त की की मांग कर डाली।