स्वयं संस्था ने आयोजित किया बाल कवि सम्मेलन
देहरादून,16 नवम्बर। स्वयं संस्था की ओर से बाल कवि सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इसमें पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, देहरादून आदि विभिन्न जनपदों के लगभग पचास छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से आज की ज्वलंत समस्याओं जैसे पर्यावरण, स्वच्छता, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण आदि विषयों पर अपनी रचनाओं की सुंदर प्रस्तुति दी। कुमारी भावना की कविता ‘प्रदूषण को भगाना है’ कविता को सभी के द्वारा बहुत सराहा गया। इसके अलावा कु. अंजलि की कविता ‘धरा को स्वच्छ बनाएंगे ‘ एवं कु. कृष्णा की प्रस्तुति ‘मैं हूं एक प्यारी बिटिया ‘ कविता को भी पसंद किया गया। संस्था के उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू सक्सेना एवं उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बच्चों की सुंदर प्रस्तुति की सराहना की है। श्रीमती मंजू सक्सेना ने बताया कि स्वयं संस्था विगत अट्ठारह वर्षों से लगातार छात्र छात्राओं ने अंदर कल्पनाशीलता को विकसित करने के लिए प्रयास कर रही है। यह बालकवि सम्मेलन उसी की एक कड़ी है।
प्रतियोगिताओं के परिणाम :-
1. प्रथम कुमारी भावना कक्षा 12
2. द्वितीय कुमारी अंजलि कक्षा 10
3 तृतीय कुमारी कृष्णा कक्षा 9
इस अवसर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कुसुम रानी नैथानी ने छात्र छात्राओं को लेखन की बारीकियां भी समझाई। उन्होंने कहा कि लेखन में कल्पनाशीलता का होना अति आवश्यक है। लेखन क्षेत्र में सफलता पाने के लिए अच्छे भावों को अपने लेखन में शामिल करना आवश्यक है। इसके अलावा हमें अपनी बात कम से कम शब्दों में श्रोताओं तक पहुंचाने की कला भी आनी चाहिए। इस अवसर पर स्वयं संस्था की ओर से श्रीमती मंजू सक्सेना, श्रीमती कौशल्या, श्रीमती इंदु चावला, दिनेश जोशी, श्रीमती शांति ,श्रीमती स्नेह, डॉ. उमेश चंद्र नैथानी, श्रीमती नेहा, श्रीमती मीना ने भी ऑनलाइन कवि सम्मेलन में भाग लिया।