उत्तराखंडराजनीति

जनता की समस्याओं पर उदासीन सरकार ध्यान भटकाने में मशगूल

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वक्फ कानून पर अपने पार्टी मुख्यालय में कार्यशाला आयोजित करने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देश व राज्य की जनता की समस्याओं के समाधान में विफल भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों ने अब जनता का ध्यान महंगाई बेरोजगारी गिरती हुई जीडीपी अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा फैलाई जा रहे टैरिफ टेरर से हटाने का नया हथियार वक्फ कानून को बना लिया है इसीलिए अब इस पर घर घर बहस शुरू करवा कर वो असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का अभियान शुरू कर रही हैं। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और बेरोजगार नौजवान सरकार के प्रति आक्रोशित हो रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई से आम आदमी परेशान है और खाने के तेल घी मसाले अनाज सब्जियां सब के दाम अमन छू रहे हैं लेकिन जनता को राहत देने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकारें कुछ नहीं कर पा रही हैं। श्री धस्माना ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों पर भी सरकार जनता को इस बात का कोई उत्तर आज तक नहीं दे पाई है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद भी जनता को डीजल पेट्रोल महंगा क्यों मिल रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि आज ही टाइम्स मैगजीन में दुनिया के सबसे शक्तिशाली सौ लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नदारद है ऐसा पिछले दस वर्षों में पहली बार हुआ है जिससे उनका दुनिया में डंका बज रहा है वाला जुमला भी फेल हो गया है ऐसे में डबल इंजन सरकारों की गिरती साख बचाने के लिए वक्फ कानून का शोर मचा कर लोगों का ध्यान भटकाने की योजना पर भाजपा कम कर रही है। श्री धस्माना ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी नए संशोधित वक्फ कानून के दो मुख्य प्रावधानों पर जो रोक लगाई है उससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस ने लोकसभा राज्यसभा में जो सवाल उठाए हैं उनको कोर्ट ने वाजिब मान कर ही कुशलच प्रावधानों पर रोक लगा दी है।
श्री धस्माना ने कहा कि देश की आम जनता का वक्फ कानून से कोई लेना देना नहीं है किन्तु उसका राग अलाप कर भाजपा बहुसंख्यक समुदाय में भ्रांतियां फैला कर डर पैदा करना चाहती है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के इस नफरती एजेंडे के खिलाफ जनता के असली मुद्दों पर अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button