देहरादून
प्रतिनिधिमंडल ने की सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष से मुलाकात

देहरादून। आज सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना से देहरादून कार्यालय में कोटद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयपाल टांक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की तथा कोटद्वार में वाल्मीकि समाज एवं अनुसूचित समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज पुलिस मुकदमे के निष्पक्ष जांच की मांग की। इस विषय में आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने आईजी गढ़वाल क्षेत्र राजीव स्वरूप से दूरभाष पर वार्ता की तथा अनुसूचित समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच करने हेतु वार्ता की। आईजी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।




