प्राविधिक कार्यकर्ता ने किया शिविर का आयोजन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता अनीता देवी द्वारा निरंजनपुर देहरादून में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे उपस्थित सभी महिला-पुरुषों को नशीले पदार्थो से किस तरह से दूर रहना चाहिए और उन्हें बताया गया की काफी समय से नशीली चीजो का उपयोग आम जनता में हो रहा है जिसकी लत में पड़कर लोग तरह-तरह के अपराध करने लग जाते है उपस्थित सभी को बताया कि नशे के कई रूप है जैसे शराब, गांजा, भांग, अफीम,जर्दा,गुटखा, तंबाकू बीड़ी,सिगरेट आदि मादक पदार्थ सब नशीली चीजे हैं उपस्थित सभी महिलाओं व पुरुषों को को नशा पीडितो हेतु टोल फ्री नंबर 1933 की जानकारी दी गई। उपस्थित सभी को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में भी जानकारी दी गई एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किया गया विधिक सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 के विषय में भी जानकारी दी गई और वहां पर उपस्थित सभी लोगो को 14 दिसंबर 2024 को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत, और जिला मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के विषय में भी जानकारी दी गई।
वहीं दूसरी और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आजप्राविधिक कार्यकर्ता सरला देवी द्वारा 14 दिसंबर को जनपद देहरादून के समस्त न्यायालयों एवं बाह्य न्यायालयों – ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, चकराता व मसूरी में लगने वाली लोक अदालत का ग्राम- मोतीचूर, हरिपुर कलां में डोर टू डोर पर्चे वितरित करके प्रचार किया गया। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ़्री नंबर 15100 का भी प्रचार किया गया।