उत्तराखंडराज्य

प्रदेश अध्यक्ष ने की संघटन विस्तार पर चर्चा आगामी चुनाव की तैयारियों पर जोर

देहरादून। राजधानी देहरादून पहुंचे आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने देहरादून वार्ड नंबर 35 श्रीदेव सुमन नगर में एक संकल्प सभा में प्रतिभाग किया। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) कासिम ने अपने निवास पर संकल्प सभा का आयोजन किया। इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष का दून पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभा में मौजूद सभी मौजूदा और पूर्व पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी पार्टी की रणनीति पर चर्चा की।
अध्यक्ष ने कहा कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीत रहे हैं वैसे वैसे बीजेपी की साँसे फूलनी शुरू हो चुकी है। बीजेपी की कथनी और करनी मे बड़ा फर्क है। उन्होंने आगे कहा कि अब जनता जुम्लेबाज़ों की बातों में नहीं आने वाली है। आज लोग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार जैसी समस्याओं से झूझ रहे हैं लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है। अब समय आ गया है पूरे 10 साल का हिसाब लेने का और जनता अपना मन बना चुकी है, चुनाव नतीजों में बीजेपी मुह की खायेगी। इसके साथ संगठन विस्तार को लेकर महत्व पूर्ण चर्चा हुई। इस बात पर जोर दिया गया कि आने वाले निकाय चुनावों में पार्टी उत्तराखंड में मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करेगी और साथ ही सभी ने एकजुट होकर आगामी निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने की बात कही और संगठन को बूथ स्तर से लेकर गली मोहल्ले तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस सभा में विशाल चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, श्याम लाल नाथ, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ शोएब अंसारी, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ , फुरकान भाई प्रधान, अमीर हसन, हारून, गोल्डी, सलीम, तस्लीम, रईस, सहदाब, सोहेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button