देहरादून

भारी बरसात के बीच ग्राउण्ड जीरो पर डटे एसएसपी

देहरादून। आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भारी बरसात के बीच ग्राउण्ड जीरो पर डटे रहे। भारी बरसात के बीच नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का उन्होंने भ्रमण कर स्थिती का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने नेहरू कालोनी क्षेत्र में नदी का पुश्ता ढहने से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का निरीक्षण भी किया। प्रभावित लोगों के साथ आस-पास के संवेदनशील स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए। उफान पर आए नदी, नालों का निरीक्षण कर सभी थाना प्रभारियों को अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश दिये। नदी, नालों के किनारे नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए लोगों को सचेत करने हेतु निर्देशित किया। राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ पुलिस टीमों को तैयारी की हालत में रखने तथा आपदा सम्बन्धी किसी भी सूचना पर त्वरित रिस्पांस करने हेतु निर्देशित किया।
देर रात से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण नदी, नालो के उफान पर आने से कई इलाकों में जलभराव की स्थिती होने तथा नेहरू कालोनी क्षेत्र में रिस्पना नदी के किनारे का पुश्ता ढहने से 02 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर जाकर स्थिती का जायजा लिया गया। क्षतिग्रस्त मकानों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही आस-पास के लोगों से वार्ता कर नदी के बढते जल स्तर के दृष्टिगत नदी किनारे न जाने की हिदायत दी। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को एलर्ट रहते हुए हर स्थिती पर नजर रखने तथा नदी, नालों के किनारे लगातार भ्रमणशील रहते हुए वहां रहने वाले लोगों को लाउड हेलरों के माध्यम से सतर्क करने के निर्देश दिये गये।
भारी बरसात के कारण नदी, नालों के लगातार बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत नदी, नालों के किनारे संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को आपदा उपकरणों के साथ पुलिस टीम को तैयारी की दशा में रखने तथा आपदा सम्बन्धी किसी भी सूचना पर त्वरित रिस्पांस करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button