एसएसपी दून का सख्त रवैया नशा तस्करों पर पड़ रहा भारी

देहरादून, 12 दिसंबर। दून पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये मूल्य की 20.11 ग्राम अवैध स्मैक तथा 01 किलो 40 ग्राम अवैध डोडा पाउडर बरामद हुआ हैं। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध चोरी, लूट, मादक पदार्थो की तस्करी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11/12-12-25 की रात्रि में विकासनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों से 03 नशा तस्करों जिशान पुत्र जाहिद निवासी बडी मस्जिद के पास जीवनगढ, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 29 वर्ष को पुरानी ड्रिग्री कॉलेज रोड कॉलोनी के पास डाकपत्थर से 9.38 ग्राम अवैध स्मैक के साथ, निसार पुत्र जमील अहमद निवासी ढकरानी विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 53 वर्ष को स्थान कुल्हाल पुल से भुरेसाह की मजार की ओर करीब 100 मीटर आगे से 01 किलो 40 ग्राम अवैध डोडा पाउडर के साथ एवं 03- फरमान पुत्र श्री फारुक निवासी कुंजा ग्रान्ट कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 31 वर्ष को आसन बैराज से कुंजा जाने वाले रास्ते पर 10.73 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी के आधार पर तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त फरमान कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कोतवाली विकासनगर पर चोरी, लूट, मादक पदार्थो की तस्करी, गैंगस्टर एक्ट सहित लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त फरमान पूर्व में मादक पदार्थोे की तस्करी तथा अन्य आपराधिक घटनाओ में जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त निसार का भी पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जाना प्रकाश में आया है।




