देहरादून
विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित

देहरादून, 14 जुलाई। आज पिपल फॉर पिपल फाउंडेशन और दून बिज़नेस स्कूल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापक पंखुड़ी जोशी और अंकुर गुप्ता, तथा दून बिज़नेस स्कूल की संस्थापक अंजुम अग्रवाल सहित कई छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अभियान के अंतर्गत लगभग 200 पौधे लगाए गए, जिनमें विभिन्न प्रकार की प्रजातियाँ शामिल थीं -जैसे फलदार, औषधीय, चारा-पत्ती, और स्थानीय उपयोगी पौधे। इस प्रयास से स्थानीय जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होगा।