एसपी पिथौरागढ़ ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन

पिथौरागढ़, 10 मार्च। आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा पुलिस लाईन में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त थाना, चौकी, और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया। माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गोष्ठी में कानून व्यवस्था पर सख्ती: कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। थाना और शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करने और रिपोर्ट कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। आगामी त्यौहारों (होली, रमजान) के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन: निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर मजदूरों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने और बाहरी व्यक्तियों, फेरीवालों, और किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा सभी सीमावर्ती थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पुलों पर सघन चैकिंग चलाकर अवैध व्यापार, चरस, स्मैक व मानव तस्करी आदि पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये। थानावार लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और साक्ष्य के आधार पर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने तथा अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। सभी अधीकारी कर्मचारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। गोष्ठी में सीओ संजय पाण्डे, सीओ केएस रावत, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला, निरीक्षक अभिसूचना रोहित जोशी, निरीक्षक दूरसंचार प्रदीप कुमार समेत जनपद के सभी थाना और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।