धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान
देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में विशेष शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान प्रतिपदा गुरुवार 3 अक्तूबर से विगत वर्षों की भांति हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। मंदिर के संस्थापक आचार्य डॉक्टर बिपिन जोशी ने बताया की अनुष्ठान का शुभारम्भ 3 अक्टूबर को प्रातः विशेष पूजा अर्चना घट स्थापना के साथ होगा फिर श्री दुर्गा सप्तशती पाठ किया जाएगा जो पूरी नवरात्रि तक नित्य होगा। दिन में भजन कीर्तन होंगे और रोज सायंकाल मे मां वैष्णो देवी जी का विशेष श्रृंगार और आरती होगी। 10 अक्टूबर को विशेष कन्या पूजन किया जायेगा और 11 अक्टूबर को विशेष शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को प्राचीन ऋषि मुनि परंपरा और संस्कृति संस्कारों को अपने जीवन में अपनाने के संदेश के साथ-साथ नेशन फर्स्ट राष्ट्र प्रथम का भी संदेश दिया जायेगा और 12 अक्टूबर तक भक्तों को हरियाली का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 11 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ आचार्य डॉक्टर बिपिन जोशी श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धाम की ओर प्रस्थान करेंगे और अयोध्या धाम से लाया गया प्रसाद श्री बद्री विशाल और बाबा केदार नाथ को अर्पित करेंगे।