अल्मोड़ादेहरादूनदेहरादून

सात दिवसीय चित्र निर्माण राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ

अल्मोड़ा। उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा, अल्मोड़ा एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय चित्र निर्माण राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ आज विश्वविद्यालय परिसर स्थित चित्रकला विभाग के प्रदर्शनी कक्ष में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अधिकारी युक्ता मिश्र जी, उदय शंकर नाट्य अकादमी के सचिव डा. चन्द्र सिंह चौहान, जिला सूचना अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह , चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर चन्द्र जोशी, तथा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी की समन्वयक प्रो. सोनू द्विवेदी शिवानी उपस्थित रहीं।
अतिथियों का स्वागत डा. चन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब एक ही विषय पर इतनी बड़ी संख्या में युवा कलाकार सामूहिक रूप से सृजन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा युवा कलाकारों को प्रदान की जा रही प्रेरक एवं आर्थिक सहायता का विशेष उल्लेख करते हुए विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सोनू द्विवेदी शिवानी ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि देश के विभिन्न प्रांतों—दिल्ली, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के सोमेश्वर, बागेश्वर, मुनस्यारी, हल्द्वानी एवं अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों से 80 युवा कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतिभागी कलाकार प्रस्तावित शीर्षक “नृत्य सम्राट उदयशंकर के जीवन के विविध पक्ष—भावमय रंगों के संग” पर आधारित चित्रों का निर्माण करेंगे।
निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी 7 दिसंबर अपराह्न से उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी भवन, फलसीमा में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का समापन 8 दिसंबर 2025, प्रातः 11:30 बजे प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरण के साथ होगा। अपर जिला अधिकारी युक्ता मिश्र जी ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सार्थक दिशा देने के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु शासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर चन्द्र जोशी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश डसीला ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button