समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
देहरादून, 01 जुलाई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 51 वां जन्मदिन समता समानता पर्यावरण दिवस के रूप मे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के कैम्प कार्यालय शिमला रोड मेहूवाला माफी मे धूम-धाम से केक काटकर व पर्यावरण बचाने के लिए नीम का पेड़ लगाकर मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली ने माननीय अखिलेश यादव जी की लम्बी उम्र की दुवाये करते हुए कहा कि आज माननीय अखिलेश यादव जी के जन्मदिन पर हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जैसे माननीय अखिलेश यादव जी ने मोजूदा तानाशाही सत्ता से टकराकर, दलितों, पिछडो, अल्पसंख्यको और अगड़ी जातियां को एक सुत्र मे बांधकर देश की तीसरी सबसे बडी पार्टी बनने का महान काम किया है इसी प्रकार हमे उतरखणड मे भी समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए और समता – समानता – पर्यावरण के लिए हमेशा तपतर रहना चाहिए। कार्यक्रम में अखिलेश यादव जी के जन्मदिन पर नीम का पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का काम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली, समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रूहि अंजुम, समाजवादी पार्टी के देहरादून के जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव, महिला सभा मुरादाबाद की जिला अध्यक्ष श्रीमती अफरोज जहा वारसी, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, रेडक्रास देहरादून के जिला अध्यक्ष डाक्टर सलीम अंसारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार नेगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जसौरिया, जिला सचिव पुष्कर सिह, जिला सचिव मास्टर बिरमसिह यादव, जिला मीडिया प्रभारी नासिर मसूरी, जिला सचिव यूनूस खान, जिला उपाध्यक्ष हारुन सलमानी, आशू अंसारी, ओमप्रकाश, समीर मलिक मुहम्मद युनूस सिद्दीकी, भुपेनदर सिंह आदि काफी सख्या मे कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लम्बी उम्र के लिए दुवाये की गई।