सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ऋचा-अली की फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ने मचायी धूम
दो पुरस्कार किए अपने नाम
- फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखण्ड में हुई
- पूर्व मिस उत्तराखण्ड तान्या नेगी फिल्म की सह निर्माता
देहरादून: उत्तराखंड के एक बोर्डिंग स्कूल पर आधारित बनी फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दो पुरुस्कार जीते। ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की यह पहली प्रोडक्शन है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। देहरादून निवासी तान्या नेगी इस फिल्म की सह निर्माता है। तान्या 2001 में मिस उत्तराखण्ड भी रह चुकी हैं। ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ फिल्म को मिले अवार्ड ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ फिल्म ने वर्ल्ड ड्रामेटिक एंट्री कैटेगरी में ऑडियंस अवार्ड जीता। इस फिल्म में लीड रोल करने वाली एक्ट्रेस प्रीति पाणिग्रही ने विशेष जूरी पुरस्कार भी जीता।
‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ फिल्म की टीम फिल्म में कानी कुसृति, जितिन गुलाटी के साथ प्रीति पाणिग्रही और केशव बिनॉय किरण भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी शुचि तलाती ने लिखा है और निर्देशन भी तलाती ने ही किया है। ऋचा चड्ढा और अली फज़ल प्रोडक्शन की यह पहली है।
फिल्म की कहानी दरअसल महिला प्रधान फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की कहानी उत्तरी भारत के एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर के एक बोर्डिंग स्कूल पर आधारित है। जो 16 वर्षीय लड़की मीरा की यात्रा को दिखाती है। फिल्म में मीरा हिमालय में अपने सख्त बोर्डिंग स्कूल की पहली महिला प्रमुख प्रीफेक्ट हैं। वह अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेती है। इस फिल्म की कहानी एक मां और बेटी के बीच की प्रेम को दर्शाती है। फिल्म में बड़ी ही खूबसरती से मां अपने बेटी को बालिग होने का एहसास दिलाती है।
अपनी जीत के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक बयान में कहा, “हमने साहस के साथ इस यात्रा की शुरुआत की थी और सनडांस में मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया सपनों जैसी है। इस अनुभव से हमारा कहानी कहने की शक्ति पर विश्वास मजबूत हो गया है।”