देहरादून

पारिवारिक कलह को सुलझाकर 03 परिवारों में फिर से बसी खुशियाँ

पिथौरागढ़। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और गलतफहमियाँ कई बार परिवारों को तोड़ देती हैं। ऐसे मामलों को संवेदनशीलता से सुलझाने व टूटते हुए परिवारों को दोबारा जोड़ने के उद्देश्य से जनपद में महिला हैल्प लाईन को प्राप्त पारिवारिक मामलो में काउन्सलिंग कर उनको समझाया जाता है । इसके अलावा कुछ संवेदनशील मामलो को सुलझाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव की अध्यक्षता में गठित ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी द्वारा समय समय पर काउन्सलिंग सत्र का आयोजन कर टूटते हुए परवारो को दोबारा जोडने हेतु उनको समझाया जाता है । इसी क्रम में विगत दिवस एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव की अध्यक्षता में एक काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला हेल्पलाइन के पास पारिवारिक विवादों के कुल 08 मामले आये थे जिनमें 03 लोगो का समझौता हुआ, 02 लोग काउन्सलिंग में नही आये थे, 01 लोगो को अग्रिम तिथी दी गयी तथा 02 लोगो को न्यायालय में भरण-पोषण हेतु वाद दायर करने की सलाह दी गयी । कमेटी के सदस्यों द्वारा धैर्यपूर्वक काउंसलिंग कर इन परिवारों को समझाया गया। काउंसलिंग के परिणामस्वरूप 03 पति-पत्नी आपसी सहमति बनाकर खुशी-खुशी अपने घर लौट गये। इस काउंसलिंग सत्र में पुलिस उपाधीक्षक श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, समाजशास्त्री डॉ0 इन्द्र पन्त, प्रो0 जीत सिंह (शिक्षाविद), अधिवक्ता श्री एन0सी0 पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता श्री दीपक सिंह तथा महिला हेल्पलाइन प्रभारी श्रीमती सुशीला आर्या के साथ पुलिस कर्मी का0 सुष्मा राणा, का0 आशा खनका, का0 रश्मि चन्देल, भी उपस्थित रहीं। यह पहल न केवल परिवारों को टूटने से बचाती है, बल्कि समाज में पारिवारिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button