77 पाकिस्तानी यात्रियों का पंजीकरण रद्द, मंत्री बोले- टूरिज्म व आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता

77 पाकिस्तानी यात्रियों का पंजीकरण रद्द, मंत्री बोले- टूरिज्म व आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता
यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 20 मार्च से अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं।
महाराज ने बताया कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 20 मार्च से अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें 185 देशों के 25 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पाकिस्तान के सभी श्रद्धालुओं के पंजीकरण रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की हत्या कायराना हरकत है।