राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने आयोजित किया कार्यक्रम
देहरादून, 16 अक्टूबर। राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित समाज कल्याण विभाग ऑडिटोरियम आईआरडीटी में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा भगवान वाल्मीकि जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप मे मनाते हुये कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य के शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाग लिया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एवं पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार एवं पूर्व निदेशक एनएचपीसी, ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना ने पुष्प गुच्छ भेट, स्मृति चिन्ह भेट कर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये उत्तराखंड राज्य के शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की आज हमें भगवान वाल्मीकि के योगदान और उनकी शिक्षाओं को याद करने का अवसर मिला हैं। यह उत्सव हमारे समाज की समरसता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। सभी को इस भव्य समारोह की हार्दिक शुभकामनाएँ। उन्होंने कहा की समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में वाल्मीकि समाज का बड़ा योगदान है। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए जो योगदान दिया वह कोई नहीं कर सकता। कोविद कल में जब महामारी आई तो परिवार के लोग भी शवों के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे उसे स्थिति में वाल्मीकि समाज ने साक्षात ईश्वर के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्माण किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने सफाई कर्मचारियों के हित में भाजपा सरकार की ओर से किए गए अनेक कार्य गिनवाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचना कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को उजागर करने का काम किया था और श्री राम ने सर्वप्रथम सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश किया था। उन्होंने शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मांग की की प्रदेश में राज्य गठन के बाद से अब तक सफाई कर्मियों की कोई भर्ती नहीं हुई। प्रदेश सरकार प्रदेश के समस्त निकायों में सफाई कर्मियों की भर्ती करें और जो वर्षों से सफाई कर्मी अल्प वेतन में कार्य कर रहे हैं उनको नियमित करने का काम करें। श्री मकवाना ने सफाई कर्मियों के लिए 2 लाख रुपए का बीमा करवाने पर प्रदेश की धामी सरकार का आभार व्यक्त किया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार एव एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस के ग्रुप ब्यूरो प्रभारी संदीप गोयल को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह भेट कर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवियों, खिलाड़ियों, साहित्यकार, एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज कल्याण की नवगठित जिला सतर्कता समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें राजीव राजौरी, संयम कुमार, राजेंद्र मचल, प्रदीप, कृष्णा, अनिका एवं अनिता शामिल थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, गो सेवा संस्थान से गुलशन कुमार, पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा, दात्वधारी राज्यमंत्री विनय रोहिला, मुकेश कोहली पूर्व विधायक, मदन वाल्मीकि, राजीव राजौरी, जितेंद्र राजौरी, प्रदेश सह संयोजक निकाय प्रकोष्ठ विशाल गुप्ता उपस्थित रहे।