राधा रतूड़ी को मिलेगा सेवा विस्तार या आनंद वर्धन बनेंगे मुख्य सचिव
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार चाहती है कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी अगले 6 माह तक और अपने पद पर बनी रहे लेकिन केंद्र सरकार की मंजूरी मिलती है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को उनके सेवा विस्तार देने के बारे में लिखी चिट्ठी का अभी कोई जवाब नहीं मिल सका है जबकि अब राधा रतूड़ी के कार्यकाल में सिर्फ तीन दिन का ही समय शेष बचा है उनका कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार 6 माह का कार्यकाल सेवा विस्तार मिल चुका है लगभग 10 दिन पूर्व सरकार ने केंद्र को एक चिट्ठी लिखकर उनको एक बार फिर सेवा विस्तार करने का आग्रह किया गया था। हालांकि इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उनका कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा है लेकिन अभी तक केंद्र से इसका कोई जवाब नहीं मिल सका है। जिससे यह कयास लगाये जा रहे हैं कि उनको सेवा विस्तार मिलना मुश्किल है। अगर उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता तो सरकार को नए मुख्य सचिव की नियुक्ति करनी ही पड़ेगी।
केंद्र सरकार पर अधिकारियों के सेवा विस्तार व नियुक्तियों को लेकर तमाम सवाल भी उठते रहे हैं। केंद्र सरकार अपनी सुविधानुसार अधिकारियों की नियुक्ति करती रही है कई ऐसे अधिकारी हैं जिनका तीन—तीन चार—चार बार सेवा विस्तार किया जाता रहा है। अगर राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार नहीं किया जाता तो वरिष्ठतम की सूची में एकमात्र नाम आनंद वर्धन का ही आता है। क्योंकि उनके आस पास भी अन्य कोई अधिकारी नहीं है। देखना होगा कि क्या राधा रतूड़ी अपने पद पर बनी रहती है या फिर आनंद वर्धन राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए जाते हैं या फिर राज्य सरकार कुछ और सोचे बैठी है।