उत्तराखंड
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध मे चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर अनिवार्य रूप से होना है, जिसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का चित्र लगाकर पुष्पांजलि एवं गोष्टी आयोजन किया जायेगा। महानगर के सभी बूथों पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। सिद्धार्थ अग्रवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम के संयोजक के लिये रतन सिंह चौहान, सहसंयोजक राजेश कंबोज, सदस्य विपिन खंडूरी, बबलू बंसल को नामित किया।