तीज के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

देहरादून। ड्रिमी दिवास की और से सावन की हरियाली तीज का आयोजन एक होटल में बड़े धूमधाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में शालिनी रोहिला, मोहिनी राज, संगीता गुप्ता ने एक यादगार शाम का अयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक श्रीमती मोहिनी राज ने बताया कि प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और अपनी संस्कृति की तरफ महिलाओं में समर्पण की भावना आती है।
इस अवसर पर रमन प्रीत कौर और श्रद्धा उनियाल जज के रूप में उपस्थित रही और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पूजा गिरी को तीज क्वीन चुना गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में मीरा राज, मधु अडवाणी, विनीता पाण्डे, मीना बिंदल, सोना कश्यप, मोहिनी सक्सेना, राजश्री यादव, यमुना, रेनू सचदेवा ने प्रतिभाग किया।