उत्तराखंड
शराब तस्करी में स्कूटी सहित एक नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने आज चैकिंग के दौरान नजीबाबाद रोड कोड़िया निवासी अभियुक्त माजिद पुत्र अब्दुल वाहिद को सण्डे मार्केट के पास निम्बूचौड़ के पास से स्कूटी में 52 पव्वे (सोलमेट ब्लेक स्पेशल व्हिस्की) अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज कर दिया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, हेका धनपाल, कानि नापु गौरव यादव शामिल थे।