
देहरादून। प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana ) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। पीएम आवास योजना 2.0 की शुरुआत नए नियम के साथ हो गई है। नए नियम के तहत यदि पिता ने आवास योजना के तहत मकान लिया है, तो आने वाले 20 सालों तक उसके बच्चे को इसका लाभ नहीं मिलेगा। केंद्र ने नए बदलाव के साथ सभी नियम जारी कर दिए है।
पीएम आवास 2.0 में बदलाव
प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana ) में पहले माता पिता के साथ उनके बेटों को भी इसका फायदा मिलता था। जिसके कारण एक ही घर में दो से तीन लोग को आवास आ जाता था। वहीं दूसरी ओर कई लोग सालों इस योजना से वंचित रह जाते थे। इस संबंध में लगातार शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते पीएम आवास 2.0 में बदलाव किया गया। नए नियम के तहत उन लोगों को इस स्कीम में नहीं रखा जाएगा, जिनके माता-पिता पहले ही इसका लाभ ले चुके हैं।
फॉर्म डालने से पहले जान लें ये बात
नए नियम के तहत पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) में फॉर्म भरने के लिए केवल वही लोग पात्र होंगे। जिनके परिवार को अभी तक योजना का फायदा नहीं मिला है। धामी सरकार ने तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड में पीएम आवास योजना की नई आवास नीति को लागू कर दिया है।