देश/दुनियादेहरादून

पंजीकरण के लम्बित मामले 1 माह के अन्दर होंगे निस्तारित : प्रेस महापंजीयक

देहरादून/नई दिल्ली। भारत के प्रेस महापंजीयक योगेश कुमार बावेजा ने प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पंजीकरण के लम्बित मामले 1 माह के अन्दर निस्तारित कर दिये जायेंगे और प्रेस सेवा पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों को तेजी से दूर करने का प्रयास किया जायेगा। शीर्ष पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों ने ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के अध्यक्ष व पूर्व प्रेस काउंसिल सदस्य गुरिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रेस महापंजीयक से मुलाकात कर समाचार पत्र प्रकाशकों के समक्ष आ रही दिक्कतों को तुरन्त हल किये जाने की मांग की।
प्रेस महापंजीयक ने प्रकाशकों की विभिन्न समस्याएं सुनने के बाद कहा कि वह मानते हैं कि पिछले कुछ समय से प्रेस पंजीयन कार्यालय में काफी मामले लम्बित है, जिन्हे एक माह के अन्दर निस्तारित करने का प्रयास जायेगा तथा प्रेस सेवा पोर्टल में जो तकनीकी दिक्कतों आ रही हैं उन्हे तत्काल दूर किया जायेगा।
उन्होने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर प्रदेशों की राजधानियों में स्थित पत्र सूचना कार्यालयों में प्रकाशकों को तकनीकी जानकारी देने हेतु सेमीनार, वेबनार आयोजित करने का भी आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि हमारा उद्देश्य त्वरित गति से कार्यों को निपटाना है जो पूरी तरह फेसलैस हो, जिससे प्रकाशकों को पंजीकरण कार्यालय न आना पड़े। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सभी जिला प्राधिकरण द्वारा प्रेस सेवा पोर्टल पर लागिन, ऑनलाइन कार्य सुनिश्चत करने हेतु पीआरजीआई द्वारा पत्र लिखे जाने की मांग की, साथ ही समाचार पत्र की नियमितता हेतु सिंगल विंडो बनाये जाने की भी मांग की कि एक जगह समाचार पत्र की प्रति जमा कराने के बाद प्रकाशकों को अलग-अलग जगह समाचार पत्रें की प्रतियां न जमा करानी पड़ें। सभी प्रकाशक प्रतिनिधियों ने एक स्वर में यह भी मांग की कि प्रेस पंजीकरण के मामलों को निस्तारित किये जाने की प्रक्रिया में अनावश्यक आपत्तियां न लगाई जाए तथा प्रक्रिया का सरलीकरण कर प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अति. प्रेस महापंजीयक डॉक्टर धीरज काकडिया, उप प्रेस पंजीयक आशुतोष मोहले व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रेस काउंसिल सदस्य अशोक नवरत्न इंडियन एसोसियशन ऑफ प्रेस एन मीडियामेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी, ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के दिल्ली प्रभारी अशोक कपूर, स्मॉल मीडियम बिग न्यूजपेपर्स सोसाइटी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार छाबड़ा दैनिक अभियान टाईम्स, ठाकुर कृपाल सिंह उत्तरांचल क्राईम न्यूज, अशोक अनेजा देहरादून, आईएपीएम के उपाध्यक्ष अर्जुन जैन, समाचार पोस्ट के सम्पादक सुशील वकील, पत्रकार ज्ञानेश्वर सिंह, सौरभ वाष्णेय, जेके मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, व शुभम गुप्ता आदि सम्मलित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button