अमृतसर में बॉर्डर के गांव से मिले पाकिस्तानी हथियार,
अमृतसर (पंजाब) . अमृतसर में भारत पाक बार्डर पर गांव संघोके के नजदीक बीएसएफ ने गश्त के दौरान पाकिस्तानी हथियार बरामद किए हैं। इनमें राईफल, चाकू, कारतूस शामिल हैं। बीएसएफ और पंजाब पुलिस इन हथियारों की जांच कर रही है। यह हथियार पाकिस्तानी तस्करों की ओर से किन भारतीय तस्करों तक पहुंचाए जाने थे, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। पाकिस्तान से आए इन हथियारों की ओर बरामदगी को लेकर सारा क्षेत्र सील कर पुलिस और बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार देर रात बीएसएफ की टीम सीमांत क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो उनको पाकिस्तान से आए कुछ हथियारों की सूचना मिली। गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों को गांव संघोके के पास तलाशी के दौरान एक 12 बोर की पाकिस्तानी राईफल, दो कारतूस, एक चाइना मेड छुरा बरामद हुआ। कारतूस के उपर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बरामद हथियारों को लेकर सारे क्षेत्र में जांच की जा रही है।