स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून। आज पीएम राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता, देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में रिसोर्स पर्सन बिशन सिंह रावत के दिशा निर्देश में स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रमेश चंद्र मथानी, रिसोर्स पर्सन बिशन सिंह रावत द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अनीता रावत, स्टैंडर्ड क्लब प्रभारी श्रीमती अनीता भंडारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के 21 क्लब मेंबर द्वारा प्रतिभा किया गया। प्रतियोगिता में दीप प्रचलित के पश्चात बीस थीम सॉन्ग छात्र-छात्राओं गया गया। रिसोर्स पर्सन बिशन सिंह रावत द्वारा छात्र और छात्राओं को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बड़े ही उत्कृष्ट तरीके से गुणवत्ता परख मानक के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता को रखने के लिए किन-किन मानकों को समझना होगा विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को स्टैंडर्ड राइटिंग में फ्लोर (व्हीट/ मैदा) टॉपिक दिया गया। जिसे लिखने के लिए एक घंटा समय निर्धारित किया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन रिसोर्स पर्सन, मैटर अनिता भंडारी, श्रीमती हेमलता डबराल, श्रीमती संजू बाबुलकर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान निशिका कक्षा 11, द्वितीय स्थान गरिमा कक्षा 10, तृतीय स्थान पर मनीष सिंह नेगी कक्षा 10 व चतुर्थ स्थान पर आंचल कक्षा 9 वी रहीं। प्रधानाचार्य द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 1000, द्वितीय स्थान को 750 रुपए, तृतीय स्थान को 500 वह चतुर्थ स्थान हेतु सातवना पुरस्कार 250 रुपए प्रदान किए गए। इसके साथ सभी क्लब मेंबर को सर्टिफिकेट व गिफ्ट दिए गए।