देहरादून
शक्तिपीठ मां चंडी देवी मंदिर की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

देहरादून, 19 सितम्बर। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज शारदीय नवरात्र पर्व से पूर्व हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चंडी देवी मंदिर की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और सभी तैयारियों को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि जी, बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीसी के सचिव मनीष कुमार, महंत भवानी नंद गिरी, श्री गंगा सभा के सचिव उज्जवल पंडित, पर्वतीय समाज के अध्यक्ष कै. मानसिंह रावत, हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित अन्य सम्मानित अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।