
देहरादून। दून योग पीठ के संस्थापक योगाचार्य डाक्टर बिपिन जोशी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में जन-जन को नेशन फर्स्ट राष्ट्र प्रथम की मंगल भावना से जोड़ने के लिए राज्य के सबसे बड़े गांव उत्तरकाशी के पुरोला के GUNDIYAT गाँव से लोगों के अंदर राष्ट्रीय भावना जनजागरण का अभियान आरम्भ कर दिया गया है। आज बंदे मातरम् ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में सेना में भर्ती के इच्छुक बच्चों को शपथ दिलाई गई।