नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून, 07 मार्च। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन महिला विंग ने होली मिलन और महिला सशक्ति कार्यक्रम यूनियन कार्यालय पर श्रीमती आशिमा सचदेवा सहायक सह सचिव और महिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। जिसमें महिलाओं ने फूलों की होली खेली। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कुमकुम वर्मा द्वारा की गई।साथ ही उन्होंने शाखा सचिव नरेश गुरुंग की प्रशंशा करते हुये कहा की नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जिस तरह से कार्यक्रम करती उससे महिलाओं को समान व प्रोत्साहन मिलता हैं। शाखा सचिव नरेश गुरुंग ने कहा कि आज के युग में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है, आज रेलवे में महिला रात दिन काम कर रही है जैसे ट्रेन चलाना, ट्रैक मैं काम करना आदि। शाखा सचिव ने कहा की नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन एक ऐसा संगठन है जहां महिलाओं को पूरा समान दिया जाता है। कार्यक्रम में सरिता जुयाल, रीना डोभाल, रेखा शर्मा, मंजू भंडारी, निशि परवीन, शोभा, संगीता, निष्ठा रावत, लता देवी, मेघा जोशी, एकता चतुर्वेदी, रीटा, संगीता कुमारी आदि ने भाग लिया।