देहरादून

निवेदिता कुकरेती ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एसडीआरएफ का कार्यभार संभाला

देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, सरदार पटेल भवन, देहरादून स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में निवेदिता कुकरेती, आईपीएस ने पुलिस उपमहानिरीक्षक, राज्य आपदा प्रतिवादन बल ( एसडीआरएफ), उत्तराखंड के पद का औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण के उपरांत सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक निवेदिता कुकरेती से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की गई। इस दौरान सेनानायक द्वारा एसडीआरएफ की संगठनात्मक संरचना, कार्यप्रणाली, वर्तमान तैनाती, उपलब्ध संसाधन, प्रशिक्षण व्यवस्था तथा राज्य में आपदा प्रबंधन से जुड़ी प्रमुख गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसके साथ ही एसडीआरएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुलिस उपमहानिरीक्षक से भेंट कर अपने-अपने कार्यक्षेत्र, दायित्वों एवं संचालित अभियानों के संबंध में अवगत कराया। संवाद के दौरान रेस्क्यू अभियानों में आने वाली चुनौतियों, भविष्य की आवश्यकताओं तथा बेहतर समन्वयात्मक कार्यप्रणाली पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक निवेदिता कुकरेती, आईपीएस ने कहा कि एसडीआरएफ राज्य की एक महत्वपूर्ण आपदा प्रतिक्रिया इकाई है, जिसकी भूमिका प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने आपदा की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी रेस्क्यू सुनिश्चित करने, आधुनिक तकनीक व नवीन उपकरणों के अधिकतम उपयोग, जवानों के सतत प्रशिक्षण, क्षमता संवर्धन एवं मनोबल को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर राज्य की आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button