देहरादून। आज राजधानी देहरादून में 5.8 रियेक्टर स्केल का भूकंप आया। आपदा कंट्रोल रुम से सभी तहसील एवं पुलिस थानों में अलर्ट किया गया है कि यदि किसी क्षेत्र में भूकंप से सम्बन्धित कोई सूचना है तो तत्काल डीईओसी को अवगत कराएं। आज प्रातः 9:30 बजे राज्य में आए 5.8 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। आपदा कंट्रोल रूम पर प्रातः 09:45 बजे कॉल प्राप्त हुई कि भूकंप से जीजीआईसी राजपुर रोड का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है, तथा क्षतिग्रस्त भवन में बच्चों के फसे होने की सूचना है। भूकंप की सूचना पर कंट्रोलरूम में आईआरएस से जुड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। कंट्रोलरूम से संबंधित अधिकारियों की सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर घटना स्थल पर पंहुचे। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त भवन में 30 से 40 बच्चों के फसे होने की सूचना है। जीजीआईसी राजपुर में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान घटना स्थल पर उपस्थित होकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। आपदा कंट्रोलरूम देहरादून में प्रातः 10:17 बजे दून चिकित्सालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है, फायर टीम मौके मौजूद। प्रात: 10:29 पर पुरकूल मालसी रोड 5 किमी मे लैंडस्लाइड की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना प्राप्त होते ही जेसीबी मशीन रवाना की गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा घटना स्थल पर जे.सी.बी. मशीन रवाना कर दी गयी थी। राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में रेस्क्यू पूर्ण कर लिया गया है। रेस्क्यू में कुल 05घायल व्यक्ति थे जिसमें दो व्यक्ति गम्भीर घायल है जिनको उपचार हेतु दून चिकित्सालय में 108 के माध्यम भेजा जा रहा है। 03 व्यक्ति सामान्य घायल थे, जिनको प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिसचार्ज कर दिया गया है। पुरूकुल कि.मी. 5 में भूस्खलन में एक कार दबने होने की सूचना प्राप्त हुयी है। टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।
Related Articles
Check Also
Close
-
Uttarakhand weather Update: अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम, यहां जानिएFebruary 28, 2024