देहरादून
पार्षदगणों की समस्याओं को लेकर सचिव से मुलाकात

देहरादून, 26 दिसंबर। आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नगर निगम देहरादून में कांग्रेस पार्टी के पार्षदगणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सचिवालय में शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश कुमार झा से मुलाक़ात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं, विकास कार्यों में आ रही बाधाओं एवं संसाधनों की कमी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की तथा शीघ्र समाधान की मांग की।




