प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के आंगणनों के संबंध में बैठक आयोजित
बागेश्वर। प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के आंगणनों के संबंध में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के सापेक्ष एसडीआरएफ अन्तर्गत प्रस्तावित आंगणनों एवं विभागीय स्तर पर लम्बित प्रस्तावों के संबंध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध नही कराएं है वे एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून अवधि में आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय एवं सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के आगणन जल्द आपदा प्रबंधन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही आपदा से जिन बड़ी परियोजनाओं को ज्यादा नुकसान हुआ है उनके आगणन जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को एसडीआरएफ के मानकों के अनुरूप आगणन भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान,जल निगम ,वाप्कोस व तीनों विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर आगणन भेजने के निर्देश दिए।