प्रदेश में समाप्त हो चुकी कानून व्यवस्था : संदीप चमोली

देहरादून। प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड संदीप चमोली का कहना है कि जिस प्रकार जनपद नैनीताल में चुने हुए जिला पंचायत सदस्यों को दिनदहाड़े बीजेपी के गुंडों के द्वारा लाठी डंडे और बंदूक के दम पर दिनदहाड़े अपहरण किया गया। इससे साफ पता लगता है कि इस प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। इन 25 वर्षों में पहली बार उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश में ऐसी घटना हुई है। बीजेपी इस घटना की सीधे तौर पर जिम्मेदार है। पंचायतों में प्रमुख और अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी निम्न स्तर पर आ गई है। अगर सरकार सच में इस कृत्य खिलाफ है तो तत्काल प्रभाव से जिले के एसएसपी और डीएम को सस्पेंड करना चाहिए। जो लोग उस मतदान स्थल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए दोषियों पर सख्त सख्त कार्रवाई होनी चाहिए मान्य न्यायालय। को? जब तक जिन पंचायत प्रत्याशियों का अपहरण हुआ है जब तक वो नहीं मिलते हैं इस प्रक्रिया पर रोक लगानी चाहिए और न्यायालय को हस्तक्षेप करते हुए सरकार को फटकार लगानी चाहिए और कहीं ना कहीं बीजेपी की सरकार ने धामी जी के शासन काल में इस प्रदेश को जंगल राज बनाने का काम किया है।