देश/दुनियाधर्म/संस्कृति

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के सीने में संक्रमण, देहरादून शिफ्ट

देहरादून: आगरा के हाथरस में शुक्रवार शाम श्रीराम कथा के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून एयरपोर्ट पर लाया गया  है। जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज को इलाज के लिए बल्लूपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में उन्हें सीने में संक्रमण होने का पता चला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर उनका हाल जाना।  डॉक्टरों का कहना है कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है।

जानकारी के अनुसार सिनर्जी के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि जगद्गुरू रात 10ः40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से रात 11ः10 बजे स्पेशल एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल लाया गया था। उनकी छाती में इन्फेक्शन था अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। बता दें जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज की चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। डा. नवनीत शर्मा उनका उपचार कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सीने में संक्रमण की बात सामने आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button