देहरादून

गोडसे को पूजने वाले लोगों से गांधी के सम्मान की उम्मीद बेईमानी है: गोगी

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वाहन पर आज महानगर कांग्रेस कमिटी ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में गांधी पार्क गांधी प्रतिमा के समक्ष मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, आम जनमानस के मन भी भाजपा के इस निर्णय से रोष है उन्होंने भी अपनी सहभागिता इस प्रदर्शन में की।
डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आज देश में द्वेष की राजनीति चल रही है बदले की राजनीति चल रही है, इतिहास को बदलने की राजनीति चल रही है, कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मनरेगा कानून आया था. यूपीए सरकार ने 2005 में ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को लागू किया था और 2009 में इसके नाम में महात्मा गांधी जोड़ा गया. यह दुनिया की सबसे बड़ी ग्रामीण रोजगार योजना है, जो ग्रामीण गरीबी कम करने, स्थानीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण रही है.
प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने कहा पिछले 20 सालों से मनरेगा ग्रामीण रोजगार की रीढ़ रही है. इसके जरिए साल में 100 दिन रोजगार देने की गारंटी थी, जिसके चलते गाँव में ही लोगों को काम मिल रहा था. अब मोदी सरकार मनरेगा का नाम ही नहीं बदलने जा रही है, बल्कि कई अन्य बदलाव भी किए हैं, एस सी, एस टी, ओबीसी और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रावधान को भी खत्म करने का कार्य भाजपा कर रही है। आज भाजपा की तानाशाही की इन्तिहा है की विपक्ष के सांसद इस बिल पर चर्चा की मांग कर रहे थे पर विपक्ष की आवाज़ नहीं सुनी गई भाजपा का ये सत्ता का नशा अब ज़्यादा समय रहने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक ये बिल वापस नहीं लिया जाएगा विरोध जारी रहेगा।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, उपेंद्र थापली,प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, सुनीता प्रकाश,पार्षद शुष्यंत वोहरा, वीरेंद्र बिष्ट, अर्जुन पासी, मुनिक अहमद भूरा ,प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, नीनू सहगल, एस सी विभाग अध्यक्ष मदन लाल, पूनम कंडारी ,मोहन काला, सुनीता प्रकाश, सुलेमान अली, सावित्री थापा, मंजू , करण घगट,सूरज छेत्री, प्रवीण कश्यप, सुनील जैसवाल, शिवांश जायसवाल, जमाल, ललित बद्री, वीरेंद्र पंवार, सुलेमान, सावित्री थापा, सुनील थपलियाल, अमनदीप आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button