हल्द्वानी: 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा में शामिल महिला पत्थरबाजो की पुलिस ने गिरफ्तारी करनी शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में शामिल पांच महिला उपद्रवियों को पुलिस ने वीडियो एविडेंस के आधार पर गिरफ्तार किया है इसके साथ ही अन्य महिला उपद्रवियों की भी चिन्हीकरण का काम चल रहा है।
सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर कई टीम में काम कर रही है आगे भी अन्य महिलाओं की गिरफ्तारी हो सकती है इसके साथ ही पुलिस विभाग के नुकसान का आकलन भी प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है गौरतलब है कि बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस ने अब तक 84 पुरुष और पांच महिलाएं कुल मिलाकर 89 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।